अनाज बेचने आए किसान के लिए चार लाख रुपए मुआवजे की मांग 





मंदसौर । मंदसौर कृषि उपज मंडी में एक किसान की उस समय मृत्यु हो गई जब वह अपनी उपज लेकर तीन दिन से अपने अनाज बेचने का इंतजार कर रहा था । सूत्रों ने बताया कि ठंड के प्रकोप के कारण उसे हृदयघात हुआ है ।  किसानो की व्यथा,मुआवजे और मंडी में अव्यवस्था को लेकर भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेशअध्यक्ष राजकुमार कुमावत ने एसडीएम और मंडी सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मृतक किसान मजदूर के परिवार को चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रशासन से मंजूर करने की मांग रखी है जिसे पूरा करने का आश्वासन एसडीएम ने दिया है ।राजकुमार कुमावत ने मंडी सचिव से मुलाकात कर किसान मजदूरों के लिए उनके रात्रि विश्राम और जान माल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग रखी है । अचानक आई बारिश में किसानो का हजारों क्विंटल अनाज गिला हो गया ,मौसम विभाग की चतावनी के बावजूद मंडी प्रशासन ने कोई माकूल व्यवस्था नहीं की है इसलिए किसानो को मंडी प्रशासन की और से विशेष सहायता देनी चाहिए । श्री कुमावत ने मंडी परिसर में भविष्य में किसी किसान मजदूर की मौत ना हो उन्हें समुचित सुविधाएं प्राप्त हो इसके लिए भरपूर आवक के दौरान आपात कालीन चिकित्सक की नियुक्ति की भी आवश्यकता बताई है ।

भोइ समाज की बालिका के साथ घटित कांड के अपराधियों कड़ी सजा दी जाए _ राजकुमार कुमावत

                               
मंदसौर। भोई समाज की 16 वर्षीय बालिका 3 दिन तक गुम रही ,बाद में उसकी लाश नदी में मिली । आशंका जताई जा रही कि बलात्कार के बाद उसको मार कर फेंक दिया गया है। इस संबंध में भोई समाज के सैकड़ों लोगों ने  पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जिसमें भारतीय मजदूर मिस्त्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार कुमावत ने भी  भोई समाज ,भोइ समाज जागरूक सदस्य नानुराम चूड़ेलिया और बालिका के परिजनों के साथ अपना आक्रोश व्यक्त किया है । श्री कुमावत ने बताया कि अधिकांश भोई समाज मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है ।समाज की बालिका के साथ जघन्य कांड होना मजदूरों में असुरक्षा पैदा करता है ।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी से उम्मीद है कि मजदूर समाज के ऊपर अपराध कारित करने वाले अपराधियों को उचित दंड दिया जाए और स्थानीय प्रशासन अपना कार्य बालिका को न्याय दिलवाने हेतु प्राथमिकता देवे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा ।