प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

कोरोना की अगली वेव से निपटने के लिए व्यवस्था को देखा तथा दिए आवश्यक दिशा निर्देश



            मंदसौर 17 दिसंबर 21/ जिले के प्रभारी एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जिला चिकित्सालय मंदसौर का निरीक्षण किया। कोरोना के संबंध में आने वाली अगली वेव को लेकर जिला अस्पताल में क्या व्यवस्था है, सभी का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, आरटीपीसीआर लेब, आईसीयू लेब, अस्पताल के सभी वार्ड, पीआईसीयू, सीटी स्कैन, एक्स-रे, ब्लड बैंक, लेबोरेटरी, बाल्य गहन चिकित्सा वार्ड, कोविड- यूनिट, कोविड-वार्ड एवं ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे, सीएमएचओ के.एल. राठौर, सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकार उपस्थित थे।

            निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने वार्ड में भर्ती मरीजों से रूबरू चर्चा की तथा उनके हालचाल पूछे। मरीजों को खाने की रूप में क्या दिया जाता है, कब खाना खिलाया जाता है। दवाई समय समय पर मिलती है या नहीं। इस संबंध में भी मरीजों से पूछा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को चीकू की जगह नारियल पानी एवं पपीता भी दिया जाए।

            निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कलेक्टर श्री गौतम सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि महिला वार्ड के सामने परिजनों के बैठने के लिए टीन शेड बनवाए। जिससे परिजन आसानी से सेड में बैठ सकें। मरीजों के लिए पेयजल की बहुत अच्छी व्यवस्था हो। निर्माणाधीन लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा। इस संबंध में कहा कि निर्माण कार्य की गति बड़ाए। बनने के पश्चात ऑक्सीजन रिफलिंग के कार्य में बहुत आसानी होगी।                                     फोटो संलग्‍न

कोविड-19 की तैयारियों को लेकर जिले में बेहतरीन व्यवस्था : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव

जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न

            मंदसौर 17 दिसंबर 21/ जिले के प्रभारी एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव को कोविड-19 को लेकर जिले में क्या-क्या व्यवस्था की गई है। कोविड-19 से बचाव के लिए समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कलेक्टर श्री गौतम सिंह के द्वारा बताया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य उपस्थित थे।

            बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव द्वारा कहा गया कि जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई है। जिला कोविड-19 से बचने के लिए हर मोड़ के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि संकट के दौर में निस्वार्थ रूप से सेवा करने वाले लोगों को ऑफिशियल टाइप का दर्जा प्रदान किया जाए। जिससे ऐसे लोगों को कार्य करने में किसी प्रकार की रुकावट न आए। जिससे ऐसे व्यक्तियों का मनोबल भी बढ़ता है।

            कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने कोविड-19 की तैयारियों के संबंध में बताते हुए कहा कि जिले में सभी तैयारियां अच्छे से की गई है। सभी ऑक्सीजन प्लांट में ट्रायल रूट कंप्लीट हो चुका है। जहां पर समस्या है वहां पर एजेंसी से समस्या ठीक कराई जा रही है। सैंपलिंग का कार्य लगातार जारी है। जिले में कोविड-19 को लेकर बुरी स्थिति बनती है तो 31 फीवर क्लीनिक एवं 12 कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सभी ठीक अवस्था में है। आयुष विभाग के द्वारा लगातार काढ़ा वितरण का कार्य किया जा रहा है। कोविड-19 रोकथाम के लिए रोको टोको अभियान भी लगातार चल रहा है। वैक्सीन का सेकंड डोज 85% पूर्ण कर लिया गया है। अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में मृत व्यक्तियों के परिजनों को 18 व्यक्तियों को नियुक्त भी दी जा चुकी है। कोविड अनुग्रह योजना अंतर्गत 133 लोगों को 66 लाख 50 हजार की सहायता भी प्रदान की जा चुकी है। बाल कल्याण योजना के अंतर्गत जिले में मुस्कुराता मंदसौर अभियान लगातार जारी है।

                                                                                                                                                              फोटो संलग्‍न