सोसाइटी में खाद की किल्लत किसान परेशान

 करजू। रबि की सीजन चल रही है इस सीजन में खाद बीज और बिजली की बहुत आवश्यकता रहती है परंतु वर्तमान समय में किसान परेशान है क्योंकि किसानों को खाद बीज के अलावा बिजली भी समय पर नहीं मिल पा रही है ।ताजखेडी आकोदडा राकोदा भावगढ करजु नंदावता नांदवेल, बैहपुर गरोडा जवासिया , मंगरोला, करना खेड़ी अमलावद पटेला एलची गुराडिया सहित अनेक क्षेत्रों के किसान परेशान है।किसानों का कहना है कि  बिजली का भयंकर संकट है बिजली रात को 11:30 बजे से  3:30 बजे तक काट देते हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में किसान परेशान हैं वोल्टेज की भी बहुत कमी रहती है किसान नेता एवं जिला कांग्रेस महामंत्री शंकर लाल आंजना ने बताया कि दलौदा तहसील की किसी भी सोसाइटी में खाद नहीं है किसान परेशान है जागरूक जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में खाद बीज की कालाबाजारी की जा रही है और उसका खामियाजा आम किसान भगत रहा है श्री आंजना ने बताया कि डीएपी, 12 32 16, खेतान, सुपर फास्फेट,  नहीं मिल रहा है सेवा सहकारी संस्थाओं में किसान चक्कर लगा रहे हैं । सोसाइटी में ना तो संतोषजनक जवाब दिया जाता है और ना ही खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है किसान दर-दर की ठोकर खा रहे हैं इसलिए आंजना ने जोर देकर कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर व्यवस्था नहीं सुधरी तो किसानों का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिलकर के ज्ञापन प्रेषित करेगा फिर भी मांगे मांग पूरी नहीं हुई तो एक जन आंदोलन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी इस अवसर पर बहादुर सिंह आंजना बद्रीलाल राठौर कृष्ण दास बैरागी बाबुलाल मालवी प्रकाश प्रजापति रमेशचन्द्र पाटीदार सहित अनेक किसानों ने सोसायटी के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

----------------------