जागरूक नागरिकों ने विकास की मांग को लेकर जलाया मंत्री डंग का पुतला,

 पुलिस से हुई झडप



मंदसौर। बुधवार को सीतामउ नगर के विकास के लिये विभिन्न मांगों को लेकर नगर के जागरूक नागरिकों ने विरोध स्वरूप मंत्री डंग का पुतला जलाना चाहा लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं करने दिया और जागरूक नागरिकों और पुलिस में खासी बहस भी हुई।
 शुक्रवार को नगर के जागरूक नागरिक और कांग्रेस ने विनय राजौरिया और मिथुन शर्मा ने सीमामउ नगर के विकास के लिए विभिन्न मांगों को लेकर मप्र सरकार के केबीनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग का पुताला जलाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं कने दिया इस दौरान राजौरिया पुलिस के आला अधिकारियों से खासी बहस भी हुई और पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने की बात भी कही।
श्री राजौरिया और श्री शर्मा ने बताया कि मंत्री व स्थानीय विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा सीतामऊ नगर के साथ किये जा रहे भेदभाव के विरोध में हरदीपसिंह डंग का पुतला दहन की कोशिश की गई जिसे पुलिस जबरन छीन कर छुड़ा लिया। उन्होने बताया कि सीतामऊ नगर में ट्रेजरी  हटा दी गई। सीतामऊ नगर में स्वास्थ्य व्यवस्था जीरो है मरीज को बात - बात पर मन्दसौर भेज दिया जाता है। सीतामऊ में एडीजे कोर्ट की स्थापना की जायें। खेल स्टेडियम में  भ्रष्टाचार की जांच हो ।, .चम्बल जल योजना जगह जगह लीकेज है जिसमें करोड़ो का भ्रष्टाचार हुआ है। नगर की आराध्य देवी मोड़ी माता जी का जीर्णोद्धार कागजों से बाहर आकर किया जायें। .सीएम सन राईस स्कूल की स्थापना सीतामउ में भी कि जायें।
इस अवसर पर विनय राजौरिया, कर्मविरसिंह भाटी, मेश मालवीय, पवन शर्मा, मिथुन शर्मा, सुरेश पाटीदार, शिवनारायण पाटीदार, गोपाल जाट, भगीरथ भमभोरिया, जाम भाई ,पृथ्वीपलसिंह राठौर, मनोज चावड़ा, रजनीश चावड़ा, भगतसिंह भाटी,जितेन्द्रसिंह राठौर,भेरूलाल राठौर,वाहिद भाई,विवेक बैरागी  व सीतामऊ के नागरिक उपस्थित थे।