जहरीले जानवर के काटने से मृतक के परिजन को 4 लाख रू. की मदद मंजूर

            मंदसौर 4 सितम्‍बर 21/ जहरीले जानवर के काटने से जिले के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राज्य सरकार के राजस्व विभाग की राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत जिले के व्यक्ति की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई हैं। इस संबंध मे जारी आदेशानुसार निवासी खांखरियाखेड़ी की कुमारी कनीका की मृत्‍यु सर्पदंश से होने के कारण उनके निकटतम वारिस पिता सुरेशचंद्र पिता प्‍यारचंद को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 30 सितंबर तक करें आवेदन

            मंदसौर 4 सितम्‍बर 21/ परियोजना संचालक आत्मा जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन पुरुष आत्मा परियोजना के तहत मूल्यांकन वर्ष 2020-21 के गतिविधियों के आधार पर सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्रति विकासखंड 5 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिनकी प्रति पुरस्कार राशि 10 हजार रुपये, जिले में 5 सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये तथा 10 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये दिए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

            इसके लिए कृषको को खेती में अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं कृषि यंत्रीकरण संबंधित गतिविधियों के आधार पर इच्छुक कृषक एवं कृषक समूह अपने आवेदन कृषि विकास अधिकारी बी.टी.एम एवं ए. टी. एम. विकासखंड मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा से प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्‍पर्क करें।

अब व्हाट्सएप पर पाएं कोरोना टीकाकरण का सर्टिफिकेट

            मंदसौर 4 सितम्‍बर 21/ अगर आपने कोरोना का टीका लगा लिया है, तो आप कुछ ही सेकंड में इसका सर्टिफिकेट व्हाट्सएप पर पा सकते हैं। अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में 'माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क' से प्राप्त करें। संम्पर्क नंबर +919013151515 को सेव करे। व्हाट्सएप पर कोविड सर्टिफिकेट टाइप कर भेजें ओटीपी डाले। अपना प्रमाण पत्र कुछ ही सेकेंड के अंदर हासिल करें।

एम.एड. और डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए 5 सितम्बर तक कराये ऑनलाइन पंजीयन

            मंदसौर 4 सितम्‍बर 21/ प्रदेश के शासकीय और अशासकीय संस्थानों में डी.एल.एड. प्रथम वर्ष और 8 शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित एम. एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है। एम.एड. पाठ्यक्रम में उपलब्ध कुल 340 सीटों में से 50 प्रतिशत सीट शिक्षकों के लिए और 50 प्रतिशत सीट सामान्य छात्रों के लिए उपलब्ध है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्धता प्राप्त 44 शासकीय और 696 अशासकीय महाविद्यालयों में डी.एल.एड. (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में कुल 48 हजार 140 सीटस् पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संचालित है।

            प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी https://rsk.mponline.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीयन और संस्थान चयन की कार्यवाही कर सकते हैं। आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, संस्थानों की सूची और अन्य आवश्यक विवरण भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है। प्रवेश के लिए एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीयन और संस्थान चयन करना आवश्यक है।

कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से

            मंदसौर 4 सितम्‍बर 21/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध है। हाई स्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएँ 6 सितंबर 2021 से 21 सितंबर 2021 तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा। 

            नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम के लिए क्लिक करें- www.mpbse.nic.in  पर भी उपलब्ध हैं।

 


प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सालय में सप्ताह में सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण

            मंदसौर 4 सितम्‍बर 21/  प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजजिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सी एच सी  और पी एच सी  में सप्ताह में रविवार, सहित सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण के सत्र  आयोजित होंगे। संचालक एन.एच.एम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 टीकाकरण के संबंध में पूर्व में जारी  निर्देशों में संशोधन करते हुए इस आशय के नवीन निर्देश जारी कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।  

            कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार मंगलवार ,शुक्रवार और रविवार के दिन कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित नहीं किये जाते थे।  रविवार के दिन अवकाश, मंगलवार और शुक्रवार को माँ-बच्चों के नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाते थे । नवीन निर्देशों में मंगलवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र भी होंगे और कोविड-19 टीकाकरण के सत्र भी होंगे। साथ ही कोविड-19 टीकाकरण के सत्र रविवार के दिन भी होंगे।