#oxygen भी अब भाजपा नेताओं के फोन के बिना नहीं मिल रही है, प्रशासन बना पंगु - श्री कुमावत




मंदसौर। वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना मरीज को सबसे ज्यादा आवश्यकता है तो वह प्राणवायु आॅक्सीजन की। लेकिन वह भी अब बिना भाजपा नेताओं के फोन के बिना मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
 उक्त बात कहते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र कुमावत ने बताया कि इस समय आॅक्सीजन की बहुत मारा मारी है। कोविड के मरीजों में लगभग 70 प्रतिशत मरीजों को आज आॅक्सीजन की जरूरत पड़ रही है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे समय में भी भाजपा नेताओं को राजनीति सूझ रही है और प्रशासन भी इनके आगे पंगू बन चुका है क्योंकि बिना भाजपा नेताओं के फोन के आम मरीजों को आॅक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे विकट समय में भी ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है जो वाकई में दुर्भाग्य पूर्ण है। श्री कुमावत ने कहा कि आज तो प्राणवायु आॅक्सीजन मरीजो को आसानी से उपलब्ध होना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। पहले तो प्रदेश सरकार नाकाम हुई और अब स्थानीय प्रशासन सत्ताधारियो के हाथ की कठपुतली बन गया है। वहीं आॅक्सीजन के खाली सिलंडरों भी पूरे मंदसौर से प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिये है जिसके कारण आम व्यक्तियों को अब आॅक्सीजन के सिलेंडर ही प्राप्त नहीं हो रहे है।
श्री कुमावत ने बताया कि इस गंभीर मामले को लेकर एसडीएम बिहारीसिंह से जब चर्चा की गई तो वे भी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पायें उनका कहना था कि हम तो सिर्फ जिला अस्पताल की सेवाआंे के लिए कटीबद्ध है बाहर क्या हो रहा है इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। निजी अस्पतालों को आॅक्सीजन की व्यवस्था स्वयं करना है। श्री कुमावत ने कहा कि प्रशासन को आॅक्सीजन संबंधित व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए ताकि बेवजह लोगों की जान न जाऐं।