महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप मन्दसौर द्वारा परिचय सम्मेलन संजय गांधी उद्यान में 25 दिसम्बर को आयोजित होगा




मन्दसौर। दिनांक 25 दिसम्बर 2021, शनिवार को महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप मन्दसौर म.प्र. द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन संजय गांधी उद्यान मंदसौर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से विवाह योग्य 100 युवतियां एवं 100 युवकों के आने की संभावना है। 
सोश्यल ग्रुप के संयोजक एन.एल. घावरी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले युवक-युवतियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यह सम्मेलन 25 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से दोप. 3 बजे तक आयोजित होगा। युवक-युवतियों को अपनी अंकसूची, आधार कार्ड, 5 पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड की छायाप्रति, नगरपालिका या पंचायत द्वारा जारी युवक पक्ष को घर में शोचालय है या नहीं इसका प्रमाण पत्र, युवतियों को पासबुक की छायाप्रति देना होगी। जो परिचय सम्मेलन में जोड़े बनेंगे उनका विवाह दिनांक 3 मई 2022 अक्षय तृतीया को मंदसौर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में किया जावेगा। यह विवाह सम्मेलन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत होगा। 
महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप मन्दसौर ने वाल्मीकि समाज के युवक-युवतियों से आग्रह किया है कि वे इस सम्मेलन में भाग लेकर गरीब कन्याओं को लाभ दिलवाये।