सर्वेश्वर (आशीष सहाय) गौड़ परिवार के सहयोग से मेडिकल किट बनाकर कर रहे हैं दान
मेडिकल किट बनाकर किया जाने वाला दान किसी देवदूत से कम नहीं
1998 से फार्मा में एक MR के रूप में कार्य कर अब करते है मेडिसिन सप्लाई का काम



मंदसौर 9 मई 21/ मंदसौर शहर कीटियानी कॉलोनी के रहने वाले सर्वेश्वर (आशीष सहाय) गौड़ ने कोरोना के इस संकट के दौर में गरीबों के लिए किट प्रदान कर गरीब परिवार के लिए वरदान का काम किया हैं। ये मेडिकल किट अपने परिवार के तीनों सदस्य श्रीमती अरुणा श्रीवास्तव, श्रीमती सरोज गौड़, श्रीमती विभा सहाय गौड़ के सहयोग से बनाते है। इनका कहना है कि मैंने दवाइयों की किल्लत को बहुत करीब से देखा है। साथ ही कोरोना महामारी के कारण दवाइयों को लेकर बहुत चिंता बनी हुई है। ऐसे में आम व्यक्ति को दवाई मिलना दुर्लभ हो जाती हैं। यह कहते हैं कि 1998 से फार्मा में एक MR के रूप में कार्य किया। फिर धीरे धीरे आगे बढ़ते सीनियर मैनेजर के रूप में कार्य किया। अब मेडिसिन सप्लाई का काम है। सहाय-फार्मा स्वयं की फर्म है। मेरे पिताजी को जब कैंसर हुआ तब से मैंने इस दवाई लाइन में उतर गया हूं तथा फार्मा फील्ड में अच्छे से कार्य कर रहा हूं। मेने दवाइयों की किल्लत को बहुत नजदीकी से देखा है व महसूस किया है। उसी से प्रेरणा लेकर मैंने मेडिकल किट बनाने का निर्णय लिया। जिससे आम व्यक्ति की मदद की जा सके। यह मेडिकल किट बनाकर में जिला पंचायत सीईओ श्री ऋषव गुप्ता के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने मैं मदद करूंगा।